HURRY !!!

YOU DESERVE A AWESOME PORTRAIT !!

Introducing Parag Arts. Get a wonderful portrait of yourself or for your loved ones by me :) . A perfect gift to present someone which t...

Friday, August 9, 2013

आया मौसम सावन का !!


॥ सावन के मौसम में पुष्पों पर पानी की बूंदों  की सुन्दरता ॥

Sunday, May 5, 2013

ब्रह्मा





इस नव वर्ष २०७०  (चैत्र शुक्ल पक्ष) की बहुत शुभ कामनाएं ।
थोडा विलम्ब से पोस्ट किया (क्षमाप्रार्थी)।
यहाँ चित्र मेने अनिरुद्ध (http://molee.deviantart.com/) की कलाकृति को देखकर बनाया है |

Friday, December 21, 2012

ए पी जे अब्दुल कलाम




पंचमी सोमवार  २०६९ , मुझे अपने  बाउजी और मामा के आशीर्वाद से दो बहुत ही विनम्र और प्रसिद्ध  व्यक्तियों  से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ । डॉक्टर  ए पी जे अब्दुल कलाम जी और डॉक्टर अनिल गुप्ता  जी से मिलकर मन में नया उत्साह जागृत हुआ  । मैंने ऊपर प्रेषित चित्र अब्दुल कलाम जी को भेंट की थी । मेरे छोटे भाई बिल्लू ने जैसे  तैसे भीड़ में से फोटो खीचकर उस क्षण को कैद किया :) । 

Friday, November 30, 2012

श्री राजीव दीक्षित जी





स्वदेशी दिवस पर अपना समर्थन और उर्जा प्रकट करते हुए मैं राजीव जी को उनकी पुण्य तिथि पर 
श्रधान्जली समर्पित करता हूँ ।
राजीव जी ने प्राचीन भारतीय संस्कृति को नवीन भारतियों  के समक्ष लाने  में एक बहुत बड़ा योगदान दिया है । उन्होंने यह पुनः सिद्ध  किया है की  हमारी संस्कृति प्राचीन ही नहीं अपितु सनातन  और सर्वोच्च है ।राजीव जी अनुसन्धान पश्चात हमें सदैव प्राचीन भारत के रहन- सहन को अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे ।
उन्होंने भारत के  राजनेतिक नित्यों  पर भी शोध किया और काला धन , अंग्रेजी शिखा , अंग्रेजो से चले आ रही समविधानिक नित्याँ एवं विदेशी व्यापारियों की लूट को भारतियों के सामने उजागर किया ।
अतः भारत माँ को आर्थिक और सांस्कृतिक संकट से बचाने  के लिए हमे स्वदेशी व्रत का पालन करना होगा और अपनी संस्कृति की और जाना होगा  ।


 "जय माँ भारती "

राजीव जी के विचार जानने के  लिए --  http://www.rajivdixit.com/