HURRY !!!

YOU DESERVE A AWESOME PORTRAIT !!

Introducing Parag Arts. Get a wonderful portrait of yourself or for your loved ones by me :) . A perfect gift to present someone which t...

Friday, November 30, 2012

श्री राजीव दीक्षित जी





स्वदेशी दिवस पर अपना समर्थन और उर्जा प्रकट करते हुए मैं राजीव जी को उनकी पुण्य तिथि पर 
श्रधान्जली समर्पित करता हूँ ।
राजीव जी ने प्राचीन भारतीय संस्कृति को नवीन भारतियों  के समक्ष लाने  में एक बहुत बड़ा योगदान दिया है । उन्होंने यह पुनः सिद्ध  किया है की  हमारी संस्कृति प्राचीन ही नहीं अपितु सनातन  और सर्वोच्च है ।राजीव जी अनुसन्धान पश्चात हमें सदैव प्राचीन भारत के रहन- सहन को अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे ।
उन्होंने भारत के  राजनेतिक नित्यों  पर भी शोध किया और काला धन , अंग्रेजी शिखा , अंग्रेजो से चले आ रही समविधानिक नित्याँ एवं विदेशी व्यापारियों की लूट को भारतियों के सामने उजागर किया ।
अतः भारत माँ को आर्थिक और सांस्कृतिक संकट से बचाने  के लिए हमे स्वदेशी व्रत का पालन करना होगा और अपनी संस्कृति की और जाना होगा  ।


 "जय माँ भारती "

राजीव जी के विचार जानने के  लिए --  http://www.rajivdixit.com/